Kia Carens: किआ भारतीय बाजार में छठे नंबर पर सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। किआ की गाड़ियां कम कीमत में बेहतरीन प्रीमियम और लग्जरी के लिए जानी जाती है। अगर आप तलाश कर रहे हैं एक ऐसी कम कीमत में बेहतरीन 7 सीटर गाड़ी की है, जिसमें की आपको लग्जरी फीचर्स देखने को मिले, तो फिर किया कि नई किआ करेंस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है।
इसके साथ ही किआ करेंस पर वर्तमान में कंपनी की तरफ से बंपर ऑफर का भी ऐलान किया गया है। आगे अपडेटेड किआ करेंस के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
2024 Kia Carens price list
किआ करेंस की कीमत भारतीय बाजार में 10.52 लाख रुपए के साथ शुरू होकर 19.94 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। किआ करेंस में आपको 10 बेहतरीन वेरिएंट और आठ रंग विकल्प मिलता है। कंपनी से 6 सीटर और 7 सीटर दोनों लेआउट के साथ पेश करती है।
इंजन
बोने के नीचे किआ करेंस को संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है।
1.5 लीटर नेचरली एक्स्क्रेटेड पेट्रोल इंजन जो की 115 Bhp और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और केवल सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160 Bhp और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और सिक्स स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ आती है।
1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116 Bhp और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और सिक्स स्पीड आईएमटी और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
फीचर्स
किआ करेंस मैं आपको 10.25 इंच ड्यूल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्रीमियम फीचर्स के तौर पर पीछे की यात्रियों के लिए भी इसमें 10.01 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। नया अपडेट के तौर पर इसे अब एक नया 360 डिग्री कैमरा मिलता है।
अन्य सुविधाओं में इस एयर प्यूरीफायर, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सेट और एक टच में फोल्ड होने वाली दूसरी पंक्ति की सीट, सिंगल पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल है।
सुरक्षा
सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, और आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करने वाला डेश कैम कैमरा मिलता है।
Also Read :- टोयोटा का सिस्टम कर रही हैंग, Kia की नई प्रीमियम 7 seater Carens, नई उपडेट के साथ अब ओर अधिक किफायती फीचर्स
Also Read :- Kia की सस्ती 7 सीटर, मिलता है महलों जैसे फीचर्स, Toyota भी इसके सामने हुई फैल, फीचर्स लोडेड के साथ पॉवर इंजन भी
This is a misleading article or advertisement and seems company sponsored. Kia carens DONOT HAVE 1.5 L ENGINGE BUT ONLY 1.35L ENGINE. AND IT DO NOT HAVE POWER TO NAVOGATE IN CITY TRAFFIC. THE RUNNING CAR NEED TO BE PULLED IN 1ST GEAR. MOREOVER THERE IS NO BRAND RESALE VALUE..I CUD SELL MY CAR IN TWO YEARS AND AT HUGE LOSD DO NOT PURCHASE..BHUWAN JOSHI 9811032177