Tata Nexon 2024 टाटा नेक्सन होगी टैक्स फ्री, मात्र इस कीमत पर अभी ले आए घर, नहीं चाहिए लाखों रुपए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tata Nexon 2024: हेलो दोस्तों भारतीय बाजार में टाटा कंपनी द्वारा Tata Nexon 2024 कार लांच कर दी है, जो आपके लिए बिल्कुल टैक्स फ्री होने वाली है। बता दे की टाटा मोटर्स की 2024 नेक्शन एसयूवी अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट के माध्यम से भी खरीदी जा सकती है। यह कैंटीन देश की सेवा करने वाले सैनिकों को कई तरह की गाड़ियां भेजती है। यहां सैनिकों को कार पर काफी कम जीएसटी देना पड़ता है।

यानी उन्हें 28% की जगह सिर्फ 14% ही टैक्स देना पड़ता है। यदि आप भी अपने लिए टाटा नेक्सों कार को खरीदना चाहते हैं, और अच्छी ऑफर की तलाश करते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी द्वारा इस कार पर टैक्स फ्री लगाया गया है , और इसके बाद इसके कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है। चलिए आगे जानते हैं, इसके फीचर्स के बारे में।

Tata Nexon 2024 Features

Tata Nexon 2024
features

इस Tata Nexon 2024 कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटर सीटे, एयर प्यूरीफायर, वॉइस असिस्टेंट सनरूफ और बहुत कुछ शामिल है सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयर बैग, ESC, इसे सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट,ISOFIX और इमरजेंसी और बैक डाउन कॉल असिस्टेंट स्टैंडर्ड तोर पर दिए गए हैं।

Tata Nexon 2024 Engine

इस कार के इंजन पावर की बात करें ,तो नेक्शन फेस लिफ्ट में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120 एचपी की पावर और 117nm का टार्क उत्तम करेगा। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा। जो 115 एचपी की पावर और 260nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। दोनों इंजन मौजूद 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT के साथ आएंगे l। पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स बटर शिफ्ट के साथ उपलब्ध होगा।

Tata Nexon 2024 Degine

Tata Nexon EV EMI Check
Tata Nexon EV EMI Check

डिजाइन की बात कर तो नेक्शन फेस लिफ्ट का डिजाइन कर्व और हैरियर टीवी कॉन्सेप्ट से काफी मिलता जुलता है। इसमें एक स्लिप्ड हैंडल्ड सेटअप दिया गया है, जो हेडलाइट ट्रैप हो जो आईडी डलहौजिंग में स्थित है। वैसे कंपनी द्वारा कहा गया है, कि इस एसयूवी में बहुत अधिक बदलाव नहीं किया गया है। इसकी लंबाई और ऊंचाई क्रमशः 2 मिलीमीटर और 14 मिलीमीटर बड़ी है। जबकि चौड़ाई 7 मिली मीटर कम हुई है। व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस 2,498 मिलीमीटर और 208 मिलीमीटर पर अपरिवर्तित रहते हैं। टाटा मोटर्स ने बूट स्पेस को भी 32 लीटर बढ़ा दिया है, जो अब 382 लीटर का बूट स्पेस प्रदान करता है।

Tata Nexon 2024 Price

कीमत की बात की जाए तो इस Tata Nexon 2024 के स्मार्ट प्लस सरिता की एक्स शोरूम कीमत 8,89,990 रुपए है। हालांकि सीएसडी में इसे 8,16,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस तरह इस कार पर 73,491 रुपए की टैक्स बचत की जा सकती है। विभिन्न वेरिएंट्स के आधार पर Nexon पर एक लाख 1.61 तक का टैक्स बचाया जा सकता है।

read more:

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देगी CF Moto 450 MT, ऑफरोडर्स की पहली पसंद, कमाल की पॉवर के साथ

Force Moters Trax Cruise: 17kmpl माइलेज के साथ फॅमिली के बेहतरीन ओर शानदार कंफर्ट, सिर्फ इतनी कीमत

खरीदे हीरो की कम बजट वाली Hero Electric Flash, 85km के रेंज के साथ लाकड़ियों की पहली पसंद

Leave a Comment