मार्केट में लॉन्च हुई धमाकेदार लुक वाली Suzuki Avenis Scooter 2024, दमदार फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी सी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Suzuki Avenis Scooter 2024 : भारत की टॉप कंपनियों में Suzuki का नाम शामिल है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में इस साल अपना एक जबरदस्त स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम Suzuki Avenis Scooter है। अब हर कोई स्कूटर खरीद रहा है क्योंकि यह बहुत हल्का होता है और चलाने में भी आसान होता है। स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हैं सुजुकी ने अपनी इस खास स्कूटर को लांच किया है।

Suzuki Avenis Scooter 2024
Suzuki Avenis Scooter 2024

अगर आप भी एक नया शानदार स्कूटी खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। आइये इस कॉन्टेंट में Suzuki Avenis Scooter 2024 में मिलने वाले इंजन, फीचर्स और कीमत से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं। इस स्कूटी की डिटेल्स को आप अपनी फैमिली, फ्रेंड को शेयर भी कर सकते हैं।

Read More : Tata की इस धाकड़ माइलेज वाली एसयूवी ने दिया मारुति को धोबी पछाड़, नई फीचर्स से लेकर जबर्दस्त पॉवर से भरपूर

Suzuki Avenis Scooter 2024 Powerfull Engine and Colours Options

Suzuki Avenis Scooter 2024 के इंजन पावर की बात करें तो इसमें 124 cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 6,750 rpm पर 8.5 एचपी तथा 5,500 आरपीएम पर 10 Nm टॉर्क पैदा करता है। इस स्कूटर में सस्पेंशन, फ्रेम, व्हील और ब्रेक जैसे कई सारे मैकेनिकल पार्ट्स एक्सेस 125 (Access 125) मॉडल से मिलते हैं। साथ ही Suzuki Avenis Scooter में कलर ऑप्शन की बात करें तो इस स्कूटर में ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल मीरा रेड, Champion Yellow No. 2/Glossy Sparkle Black और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल Glacier White जैसे शेड शामिल हैं। इसका मतलब है कि अब स्कूटर black, red, yellow and white रंगों के कॉम्बिनेशन में उपलब्ध होगी।

Read More : 400 km की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ रही New Nano, दमदार इंजन और हाईटेक फीचर्स का बवंडर

Suzuki Avenis Scooter 2024 Features

Suzuki Avenis Scooter 2024 के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल और USB सॉकेट वाला फ्रंट बॉक्स शामिल है। साथ ही इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, इंजन किल स्विच और alloy wheels (12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर) भी हैं। अन्य फीचर्स में Suzuki Ride Connect app उपयोगकर्ताओं को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, incoming call alerts, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप संदेश अलर्ट, मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन, अपठित एसएमएस अलर्ट, speed warnings, फोन बैटरी स्तर डिस्प्ले और आगमन के अनुमानित समय के लिए अपने मोबाइल phone को सिंक करने की अनुमति देता है।

Suzuki Avenis Scooter 2024
Suzuki Avenis Scooter 2024

Read More : Fortuner की मार्केट में औकात दिखाने जल्द आ रहा New Skoda Kodiaq, मिलेंगे शानदार फीचर्स ओर तगड़ी इंजन

अपडेटेड Avensis में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, 21.8L का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज एरिया, रूमी फ्लोरबोर्ड, long handlebars और स्टेप्ड सीट जैसी प्रमुख खूबियां बरकरार हैं। साथ ही इसमें LED हेडलैम्प, टेल लैम्प और motorcycle से प्रेरित रियर इंडिकेटर इस स्कूटर के स्पोर्टी लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।

Read More : हाई टेक फीचर और नए लुक में नजर आई Hyundai Alcazar Facelift, जबर्दस्त रंग विकल्प ओर तगड़े पॉवर के साथ जल्द पेशी 

Suzuki Avenis Scooter 2024 Price

Suzuki Avenis Scooter 2024 के कीमत की बात करें तो इसस्कूटर की स्टैंडर्ड मॉडल (Standard model) की कीमत एक्स-शोरूम 92,000 रुपये हैं, जबकि रेस एडिशन (Race Edition) की प्राइस 92,800 रुपये है।

Suzuki Avenis Scooter 2024
Suzuki Avenis Scooter 2024

Read More : Suzuki Gixxer SF का नया अवतार ढा रही कहर, अपने जबर्दस्त लुक और एडवांस फीचर्स से कर रही सबका सफाया

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadisamachar.com के साथ, धन्यवाद !

Read More : 7 अगस्त को लॉन्च होने जा रही Tata Curvv EV, 500km की रेंज और लेटेस्ट फीचर्स से मार्केट में करेगी राज

Leave a Comment