Royal Enfield Interceptor 650 : रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी सभी गाड़ियों में 300 से ऊपर सीसी का इंजन का ही इस्तेमाल करता है क्योंकि यह अपनी बाइक को एक मजबूत और लंबी दूरी के लिए बनता है. इसी सबको देखते हुए आज हम आपके लिए रॉयल एनफील्ड की इंटर सेपरेटर 650 को लाए हैं जो कि अपने कातिल लुक से भारतीय मार्केट में बहुत फेमस है. यह बाइक भारतीय बाजार में 647 सीसी के इंजन के साथ में आती है और इसमें नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर दिए जाते हैं. यह बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ में पेश की गई थी. आगे इस बाइक की ओर सभी जानकारी दी गई है.
Royal Enfield Interceptor 650 Feature
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के फीचर की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के भी फिचर कंपनी द्वारा दिए गए हैं जैसे की एक इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटलस्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमी, डिजिटल टेकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , शानदार एक सिंगल टाइप शीट, इस बाइक के अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिंगल लैंप, दोनों पहिए पर डिस्क ब्रेक की सुविधा जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं.
Royal Enfield Interceptor 650 Engine
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 647 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर फोर स्ट्रोक का इंजन साथ इसको संचालित किया जाता है. जो कि इतनी ज्यादा सीसी के हिसाब से बहुत धाकड़ इंजन है. यह इंजन 52.3 Nm के साथ 5150 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है. यह बाइक बीच है स्पीड गियर बॉक्स के साथ में आती है वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 13 लीटर की टंकी के साथ में यह 25 किलोमीटर तक की माइलेज देने की अपने अंदर क्षमता रखता है.
Royal Enfield Interceptor 650 Price
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार मेंलगभग 3.03 लाख से शुरू होकर 3.31 लाख रुपया तक जाती हैं.
यह भी पढ़े :
गरीबों का सपना करने पूरा जल्द आएगी New Tata Neno EV Car, मिलेगा कमाल की रेंज ओर फीचर्स