Porsche Panamera 2024 अब ओर अधीक स्पोर्टी अवतार में हुई लॉन्च, रॉकेट सी रफ्तार के साथ 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Porsche Panamera 2024: जर्मन कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन पोर्श पनामेरा का अनावरण कर दिया है। तीसरी पीढ़ी Porsche Panamera 2024 की कीमत भारतीय बाजार में 1.69 करोड रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। नई जनरेशन पोर्श पनामेरा को अब और अधिक स्पोर्टी डिजाइन के साथ नए फीचर्स, नए केबिन थीम और एक नया v6 इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। आगे नई जनरेशन चार डोर Porsche Panamera 2024 के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

Porsche Panamera 2024 Design 

Porsche Panamera 2024
front look

नई जनरेशन पोर्श पनामेरा का डिजाइन पिछले संस्करण की तुलना से कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तनों और एलिमेंट परिवर्तन के साथ आता है। इसमें सामने की तरफ अब एक बड़ा एयरडैम के साथ नया डिजाइन किया गया बंपर और नई एलइडी हैडलाइट सेटअप के साथ आती है, जो की पोर्श टाइकॉन से प्रेरित नजर आती है। वहीं साइट प्रोफाइल में इसे नए मिश्र धातु के पहियों के साथ कई प्रकार के पहियों का डिजाइन मिलने वाला है। पीछे की तरफ आप आपको कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट के साथ दो एग्जास्ट पाइप और एक स्पोर्टी लुक के साथ पनामेरा की बैचिंग देखने को मिलती है। 

Porsche Panamera 2024 Interior 

अंदर की तरफ केबिन भी काफी हद तक अन्य पोर्श कार के समान ही दिखाई देता है। नई पनामेरा का डाशबोर्ड लेआउट काले और लाल एलिमेंट्स के साथ संचालित किया गया है। इसके साथ ही इसमें कई अलग-अलग रंग के फैब्रिक सीट के साथ कंट्रास्ट सिलाई दरवाजा के हैंडल की लोडिंग के साथ कई स्थानों पर सॉफ्टवेयर टच की सुविधा और अपने अनुसार रंग विकल्प पसंद करने की आजादी मिलती है। 

Porsche Panamera 2024
Interior

खास परिवर्तन के तौर पर इसमें अब तीन स्क्रीन ऑफर किए गए हैं, एक ड्राइवर डिस्प्ले, दूसरा इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सामने वाली यात्री के लिए भी एक डिस्प्ले ऑफर किया गया है। इस सपोर्ट कार के अधिकांश फीचर्स को इन्हीं तीनों स्क्रीन की सहायता से नियंत्रित किया जा सकता है। अंदर की तरफ केबिन में हमें कोई भी भौतिक बटन की सुविधा देखने को नहीं मिलती है। 

Features and Safety 

सुविधाओं की बात करें तो तीसरी पीढ़ी Porsche Panamera 2024 में आपको 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट और गर्म सेट की सुविधा, खास आगे की यात्रियों के लिए डिस्प्ले और मसाज फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, 14 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर मिलता है। 

Porsche Panamera 2024
Features

वहीं सुरक्षा सुविधा में इसे कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, लाइन में बनाए रखना, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, हिल हॉल एसिस्ट, रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक अलर्ट चेतावनी, ड्राइवर चेतावनी, रिमोट पार्किंग एसिस्ट जिससे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स से मिलते हैं। 

Engine And Top speed 

बोनट के नीचे 2024 भारतीय मॉडल पोर्श पानमेरा को केवल एक इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। ‌ इसे 2.9 लीटर v6 ट्विन टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है, जो की रीयर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 353Bhp और 500Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प केवल 8 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

Porsche Panamera 2024
engine

नई जनरेशन पोर्श पनामेरा की स्पीड 272 किलोमीटर प्रति घंटा का है, जबकि यह मात्र 5.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार को पकड़ लेता है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोर्श पनामेरा को चार लीटर v8 इंजन की भी सुविधा मिलती है, जो कि केवल 3.2 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड को पकड़ लेता है। हालांकि इस इंजन विकल्प को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। 

Price And Rivals 

तीसरी पीढ़ी पोर्श पनामेरा की कीमत भारतीय बाजार में 1.69 करोड रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। ‌जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Mercedes Benz S Class, BMW 7 series, Audi A8 L के स्पॉर्टी संस्करण के साथ होता है। 

Specification

FeatureSpecification
Engine2.9-liter V6 Twin-Turbo Petrol
Power353 bhp
Torque500 Nm
Transmission8-Speed Dual-Clutch Automatic
Top Speed272 kmph
Acceleration (0-100 kmph)5.5 seconds
Price (Ex-Showroom Delhi)₹1.69 Crore
RivalsMercedes-Benz S-Class, BMW 7 Series, Audi A8 L (sporty variant)
Specification for recap

Leave a Comment