New Thar Roxx गजब के डिजाइन और फीचर्स के साथ लांच होने को तैयार, हाईटेक सुविधा ओर तगड़े इंजन से लैस 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

New Thar Roxx: महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन थार 5 डोर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले महिंद्रा ने अपनी नई जनरेशन महिंद्रा थार के नाम को भी अब उजागर कर दिया है। ‌ महिंद्रा की नई पांच डोर तर को Thar Roxx के नाम से भारतीय बाजार में बेचा जाने वाला है, जिसका कि पहला टीचर भी जारी कर दिया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स नॉर्मल तीन डोर थार की तुलना में एक अलग डिजाइन के साथ पेश होने वाली है। इसके साथ ही यह वर्तमान थार की तुलना में अधिक सुविधाओं और हाईटेक सुरक्षा फीचर्स के साथ परिपूर्ण होने वाली है। 

आगे नई जनरेशन महिंद्रा थार रॉक्स के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

New Thar Roxx
New Thar Roxx

New Thar Roxx Launch Date In India

महिंद्रा थार ROXX को भारतीय बाजार में आने वाली 15 अगस्त के शुभ अवसर पर लॉन्च किया जाने वाला है, इसके बाद गाड़ी के बारे में और अधिक जानकारी सामने आएगी। ‌

New Thar Roxx डिजाइन 

महिंद्रा थार रॉक्स नॉर्मल तीन डोर थार की तुलना में एक नई डिजाइन भाषा के साथ पेश होने वाली है। इसके रोड उपस्थित भी अधिक होने वाली है। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया एलइडी हेडलाइट के साथ नई सी टाइप एलइडी डीआरएल के साथ नीचे की तरफ फोग लाइट सेटअप और अब सिल्वर फिनिश के साथ बंपर मिलता है। तीन डोर थार में ब्लैक फिनिश के साथ बंपर दिया गया है। 

New Thar Roxx
New C Type Headlight/ lED Drls

साइट प्रोफाइल में इसे एक नया डुएल टोन 18 इंच एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाने वाला है जो कि इसकी ऑफ रोडिंग में सहायता के साथ-साथ भारतीय सड़कों पर एक प्रीमियम लुक देने वाला है। ‌ इसके साथ ही यह पांच सीट लेआउट के साथ पेश होने वाला है जिसके लिए इसमें पीछे की तरफ दो नए दरवाजे मिलने वाले हैं। 

पीछे की तरफ तर रॉक्स में उल्टा C टाइप एलइडी टेल लाइट के साथ एक नया स्पेयर व्हील कवर और संशोधित बंपर मिलने वाला है। 

केबिन और फीचर्स 

महिंद्रा थार Roxx के केबिन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पहले के जासूस छवियों के अनुसार इसका डैशबोर्ड डिजाइन काफी हद तक तीन डोर थार के समान होने वाला है। ‌ हालांकि इसमें कई बड़े परिवर्तन अभी हमें देखने को मिलने वाले हैं। ‌

सुविधाओं में महिंद्रा थार रॉक्स को 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही इसे एक पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप के साथ बिना चाबी के एंट्री, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लेदर सीट, पीछे की यात्रियों के लिए AC कंट्रोल के साथ यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और बेहतरीन जेबीएल साउंड सिस्टम मिलने वाला है। 

सुरक्षा सुविधा 

सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD और लेवल दो ADAS तकनीकी भी मिलने की उम्मीद है। ‌ हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। ‌

New Thar Roxx
Alloy wheel 18 inch

इंजन स्पेसिफिकेशन 

महिंद्रा थार रॉक्स में तीन डोर थार के समान ही 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है। हालांकि आकार बड़ा होने के कारण इसमें और अधिक पावर के साथ ही से पेश किया जाएगा। ‌ इसे सिक्स स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए इसे ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी और जिन लोगों को ऑफ रोडिंग पसंद नहीं है, उनके लिए रीयर व्हील ड्राइव तकनीकी के भी सुविधा उपलब्ध होने वाली है। 

Price And Rivals 

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 15 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि यह उम्मीद लॉन्च के समय कम या अधिक हो सकती है। ‌

जबकि लांच होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा 5 डोर के साथ होने वाला है। 

Also Read:- स्कूटर का बेताज बादशाह Activa 7G खतरनाक फीचर्स से लैस, इतनी कीमत पर हो रही है लॉन्च

Also Read:- Mahindra Thar का रुतबा कायम रखने लांच होगी 5 Door Thar, इसे देख सब लड़कियों का आया दिल, जाने कब होगी लॉन्च

Also Read:- Thar का सिस्टम हैंग, Jimny की चाहत रखने वालों की खुली किस्मत, कंपनी ने की बंपर ऑफर की बरसात 

Leave a Comment