70 के दशक की किंग Rajdoot Bike अब एक नए अवतार में मचाने आ रही तहलका, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

New Rajdoot Bike : 70 के दशक की दमदार Rajdoot बाइक मार्केट में एक बार फिर एंट्री करने वाली है। समय से इस बाइक की चर्चा हो रही है। कुछ न्यूज़ के मुताबिक पता चल रहा है कि यह बाइक एकदम नया अवतार में लांच होगी। 70 के दशक के जमाने के लोग इस बाइक को खूब पसंद किया करते थे। आपको New Rajdoot Bike में दमदार इंजन सॉलिड माइलेज और हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं।

New Rajdoot Bike
New Rajdoot Bike

ये दमदार बाइक मार्केट में आते ही कई सारे बाइकों की छुट्टी कर देगी। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि इस बाइक को साल के अंत या 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह कहा जा रहा है कि इस बाइक की टेस्टिंग की जा रही है। अगर आप भी इस एक नई धांसू बाइक खरीदने की सोच रहें तो आपको इस बाइक की डिटेल्स को जरूर जानना चाहिए। आइये इस कॉन्टेंट में New Rajdoot Bike बाइक के इंजन, फीचर्स और कीमत से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं। इस बाइक की डिटेल्स को आप अपनी फैमिली, फ्रेंड को के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Read More : Mahindra का बड़ा धमाका, आ गई नई Bolero Neo, तगड़े इंजन ओर लेटेस्ट फीचर्स से लोडेड 

New Rajdoot Bike Design and Engine

New Rajdoot Bike के डिजाइन की बात करें तो कुछ न्यूज़ सामने आ रही है कि यह बाइक नई डिजाइन के साथ मार्केट में उतरने वाली है। इस बाइक में नया लुक दिया जाएगा। आजकल की युवाओं को यह बाइक बहुत पसंद आएगी। अब बात करें New Rajdoot Bike के इंजन की तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Rajdoot Bike के पहले वाले मॉडल में 347 cc टू-स्ट्रोक इंजन मिलता था, जिसमें हाई टॉर्क वर्जन 31hp तथा low torque वर्जन 27 HP का पावर आउटपुट देता था।

New Rajdoot Bike
New Rajdoot Bike

अब ऐसी संभावना है की इस New Rajdoot Bike में यही इंजन दिया जा सकता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक में 175 cc और 200 cc तथा 350 cc के 3 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं और बात करें इसके माइलेज की तो इस Rajdoot Bike में 40 के ऊपर का माइलेज मिल सकता है।

Read More : Creta का जीना हराम करने आ गई, धमाकेदार एंट्री के साथ Kia की ये लक्जरी कार, कम कीमत में सुपर हाईटेक फीचर्स 

New Rajdoot Bike Features and Breaking System

New Rajdoot Bike के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में नई टेक्नोलॉजी वाले आधूनिक फीचर्स मिल सकते हैं। इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, USB charging port, मोबाइल कनेक्टिविटी, नई LED लाइटिंग और हैलोजन लाइटिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। बात करें New Rajdoot बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इस बाइक में रियल और फ्रंट दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। साथ ही, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जायेगा।

Read More : मारूति की छुट्टी कर रही Toyota की ये छोटी SUV,28 के माइलेज के साथ सुपर फीचर्स ओर पॉवरफूल इंजन 

New Rajdoot Bike Price

New Rajdoot Bike के कीमत की बात करें तो अभी इस बाइक की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन ऐसी संभावना है की New Rajdoot Bike को 1 लाख के अंदर या ऊपर तक पेश किया जा सकता है। यह New Rajdoot के Bike बुलेट को टक्कर देगी।

New Rajdoot Bike
New Rajdoot Bike

Read More : Fortuner का खेल खत्म करने आई, New Nissan X Trail, हाइटेक फीचर्स लोडेड के साथ धमेकदार पॉवर से भरपूर, King

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadisamachar.com के साथ, धन्यवाद !

Read More : मार्केट में धमाल मचाने आ गयी Porsche Macan EV, 220 की स्पीड के साथ पावरफुल इंजन और कीमत भी झक्कास

Leave a Comment