New Hyundai Creta EV : हुंडई कंपनी अपनी शानदार कार को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। जिसका नाम Hyundai Creta EV होगा। इस कार के नए स्पाई शॉट्स सामने आये हैं। कुछ न्यूज़ के मुताबिक ये EV कार में कई गजब के फीचर्स से लैस होगी। Creta EV कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर, फीचर्स और सेफ्टी तक की झलक मिली है। आइये New Hyundai Creta EV की डिटेल्स को जानते हैं।
Read More : Creta का जीना हराम करने आ गई 500km रेंज और कंटाप लुक के साथ TATA की ये इलेक्ट्रिक कार
New Hyundai Creta EV ADAS Features
New Hyundai Creta EV के फीचर्स की बात करें तो नए स्पाई शॉट्स के मुताबिक Creta EV कार में ADAS सेफ्टी फीचर मिलेगा। संभावना है की इस अपकमिंग कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्रंट कॉलिजन अलर्ट और फ्रंट कॉलिजन सेफ्टी, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, हाई बीम असिस्ट तथा ड्राइवर पे अटेंशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ऐसी उम्मीद है की हुंडई Creta EV में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटो – डिमिंग IRVM, रियर AC वेंट और वायरलेस चार्जर, वायरलेस Android ऑटो और Apple कारप्ले जैसे कनेक्टिंग फीचर्स मिलेंगे।
Read More : Honda Activa 7G अपना दबदबा कायम करने पेश होने को तैयार, एडवांस के साथ हाई टेक फीचर और तगड़ी माइलेज
New Hyundai Creta EV Interior
New Hyundai Creta EV के इंटीरियर की बात करें तो नए स्पाई शॉट्स में इस कार की इंटीरियर पहले ही सामने आ चुकी है। इस कार को अंदर से देखने में Hyundai Ioniq5 और Hyundai Ioniq6 जैसी लगती है। इस कार में लिया गया Creta EV टवीन-स्क्रीन लेआउट भी दिखाया गया था। संभावना है की इंफोटेनमेंट के लिए इस कार में डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन मिलेगी।
Read More : मार्केट को हिलाने आ गयी New Rajdoot Bike, फीचर में भी JCB का दम, देगी छप्पड़ फाड़ परफॉरमेंस
New Hyundai Creta EV Design
New Hyundai Creta EV के डिजाइन की बात करें तो नए स्पाई शॉट्स के मुताबिक Hyundai Creta EV कार में क़्वाड-बीम LED हेडलैम्प और कनेक्टेड टेललैंप फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार में Creta 2024 के डायमंड कट अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
Read More : Toyota की Mini Fortuner को गोली मारो, आ गई Maruti की Mini Fortuner, सिर्फ 5 लाख में ले जाएं घर
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadisamachar.com के साथ धन्यवाद !
Read More : TVS की धाकड़ बाइक Ronin को बनाये अपना 4,894 हजार की क़िस्त पर, कंपनी ने दिया धमाकेदार डील, फीचर्स का किंग