New Audi Q3 Bold Edition हुई लॉन्च,फीचर्स के साथ रॉकेट सी रफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

New Audi Q3 Bold Edition launched in India: ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी नई ऑडी की Q3 बोल्ड एडिशन को लांच कर दिया है। यह ऑडी Q3 का एक रिफ्रेश संस्करण है जिसमें की बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त पावर दिया गया है। यह एंट्री लेवल एसयूवी के स्टैंडर्ड और सपोर्टबैक दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन सीमित संख्या में लॉन्च किया गया है। 

New Audi Q3 Bold Edition Price in India 

New Audio Q3 Bold Edition
New Audio Q3 Bold Edition

न्यू ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 54.65 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है, जबकि इसके स्पोर्टबैक संस्करण की कीमत 55.71 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। यह कीमत स्टैंडर्ड Q3 की कीमत से बोर्ड संस्करण के लिए 1.48 लाख रुपए अधिक है जबकि स्पॉटबैक संस्करण में यह कीमत 1.49 लाख रुपए अधिक है। 

New Audi Q3 Bold Edition

नई ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन को ब्लैक स्टाइलिंग के साथ संचालित किया गया है, जिसमें की इस नई ग्रिल के साथ रियर व्यू मिरर और रूफ रेल को भी ग्लॉसी फिनिश के साथ पेश किया गया है। ऑडी Q3 स्पोर्टबैक और बोल्ड दोनों संस्करणों को आगे और पीछे की तरफ कई स्थानों पर ब्लैक फिनिश मिलता है। ऑडी Q3 बोल्ड संस्करण को एक नए 18 इंच मिश्र धातु के पानियों के साथ संचालित किया जाता है। वहीं पर इसके सपोर्टबैक वेरिएंट में गाड़ी के चारों तरफ ऐसे लाइन बाहरी पैकेज दिया गया है। 

Interior And Features 

ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन का केबिन इसके नॉर्मल संस्करण के समान ही है। हालांकि अंदर की तरफ कुछ छोटे-मोटे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसके फीचर्स में भी कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। 

New Audio Q3 Bold Edition
features

सुविधाओं में इसे 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य सुविधाओं में इसे एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी सेट फंक्शन, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर अरे प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है। 

Safety features 

सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD और आइसो फिक्स्ड चाइल्ड सीट एंकर मिलता है। 

New Audi Q3 Bold Edition Engine 

बोनट के नीचे इस नए एडिशन को संचालित करने के लिए इसके स्टैंडर्ड इंजन विकल्प का ही उपयोग किया गया है। ‌ 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 190Bhp और 320nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ  ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ आती है। 

New Audi Q3 Bold Edition Rivals 

ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन का मुकाबला भारतीय बाजार में मर्सिडीज़ बेंज GLA और बीएमडब्ल्यू x1 के साथ होता है। 

Leave a Comment