देखें Maruti Suzuki Fronx Emi Plan जानें कीमत और लाजवाब फीचर्स !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Maruti Suzuki Fronx Emi Plan : भारतीय मार्केट में Maruti की Fronex धमाल मचा रही है। इस वाहन में  दमदार इंजन, शानदार माइलेज, और कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं, जो इसे कस्टमर्स  के बीच ज्यादा लोकप्रिय  बना रहे हैं। चलिए इस Maruti Fronx की emi प्लान, इंजन, माइलेज, प्राइस और फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

Maruti Suzuki Fronx Emi Plan

Maruti Suzuki Fronx Emi Plan के बारे में बात करें तो अगर आप इस Maruti Fronx को कम प्राइस में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस पर 7.92 Lakh रुपये के लोन अमाउंट हेतु 60 महीनों के लिए 9.8 की दर पर 16,749 रुपये/माह से Emi शुरू कर सकते हैं। 

Maruti Suzuki Fronx Emi Plan
Maruti Suzuki Fronx Emi Plan

Maruti Suzuki Fronx Engine and Transmission

Maruti Suzuki Fronx के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन है जिसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट (100PS/148NM) माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल (90PS/113NM) में है। टर्बो इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। इसके अलावा नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

दूसरा वाला CNG वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके CNG मोड में पावर आउटपुट 77.5PS और 98.5NM है। इस सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Maruti Suzuki Fronx Mileage

Maruti Suzuki Fronx में माइलेज की बात करें तो इसकी माइलेज की जानकारी निचे टेबल में दी गयी है। 

1.0-litre MT21.5 km/l
1.0-litre AT20.1 km/l
1.2-litre MT21.79 km/l
1.2-litre AMT22.89 km/l
1.2-litre CNG28.51 km/l
Maruti Suzuki Fronx Emi Plan

Maruti Suzuki Fronx Price

Maruti Suzuki Fronx के कीमत की बात करें तो यह दिल्ली के एक्स-शोरूम  में 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है और फ्रॉन्क्स टॉप मॉडल की प्राइस 13.04 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Fronx Features

Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स की बात करें तो इसमें Android ऑटो और Apple कारप्ले कनेक्टिविटी शामिल है। साथ ही इसमें  9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadisamachar.com के साथ धन्यवाद !

Latest Posts :

Leave a Comment