हाई टेक फीचर और लाजवाब लुक में आती Maruti की यह छुपी रूस्तम कार, इसको देख युवा हुए दीवाने 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Maruti Fronx : भारतीय बाजार में मारुती कम्पनी की मारुती फ्रॉन्स बहुत ज्यादा चर्चा में आ रही है यह गाडी भारतीय बाजार में बहुत समाये सिथत है और इससे मिडिल क्लास द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं. वही बात कर तो इस मारुति फ्रांस में नई टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर मारुति कंपनी द्वारा दिए जाते हैं और इसमें सेफ्टी फीचरों का भी पूरी तरीके से ध्यान दिया गया है जिससे यह एक बेहतरीन गाड़ी साबित हो सके और यह मार्केट में कई वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है. अगर आप भी मारुति फ्रांस के चाहने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है आगे मारुति फ्रांस की सभी डिटेल दी गई है

Maruti Fronx
Maruti Fronx

Maruti Fronx Feature

चलिए मारुति फ्रांस के फीचर के बारे में जानकारी हासिल करते हैं देखा जाए तो इसमें बहुत से फीचर लिस्ट दिए जाते हैं जैसे की एक डिजिटल कलेक्टर के साथ में टेकोमीटर की सुविधा साइड में ही एक टच स्क्रीन डिस्प्ले जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एडजेस्टेबल और कंफर्टेबल सीट, एयर कंडीशनर की सुविधा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एप्पल और एंड्रॉयड कॉर्पोरेट सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील जैसी सुविधा इसमें दी जाती है. 

Maruti Fronx Engine

अगर बात करी जाए तो मारुति फोंस को पावर देने के लिए इसमें 998 cc का 1.0L Turbo Boosterjet इंजन इसमें दिया जाता है और यह इंजन 98.69bhp की पावर और 147.6Nm की टॉर्क पावर को प्रोडूस करके देती हैं. वही बात करें तो यह पेट्रोल वेरिएंट के साथ में इसमें 6 स्पीड AT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा इसमें दी जाती है. वही यह इंजन इस मारुति फ्रांस के लिए एक बटर इंजन साबित होता है और यह सीएनजी वेरिएंट के साथ में भी उपलब्ध है. 

Maruti Fronx Price

मारुति फ्रांस की इस गाड़ी के कीमत की बात करें तो यह मार्केट में कई वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है जिसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपया है और इसी के साथ में इसकी कीमत 13.04 लाख रुपया तक इसकी कीमत जाती है. वही बात करें तो उसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत भी 7.51 लाख रुपया से शुरू हो जाती है.

Maruti Fronx
Maruti Fronx

Maruti Fronx Mileage

अगर बात करी जाए मारुति फ्रंट के माइलेज की तो यह है पेट्रोल वेरिएंट में आपको 20 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के देने की क्षमता रखती है. फॉरेस्ट इंजन के साथ इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है. 

यह भी पढ़े :

लड़कियों के सामने बढ़ाओ अपनी इज़्ज़त Royal Enfield Hunter के साथ, मात्र 20 हजार में बनाओ अपनी ये काबिले तारीफ बाइक 

फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और लग्जरी सुविधा Honda City खरीदें सिर्फ 5 लाख रुपए के किस्त पर, मौका चूक ना जाए अभी उठाएं ऑफर का लाभ 

अब दबंग Mahindra Scorpio N को खरीदना होगा आसान, अपना रुतबा बनाने को ले जाए कम किस्तों पर घर, जाने धमाकेदार EMI प्लान 

Leave a Comment