Maruti Suzuki Ertiga: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा का एक तरफ नाम चलता है इस कार को हर महीने 14000 लोग खरीद रहे हैं। अपने सेगमेंट में यह महिंद्रा स्कार्पियो टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, रेनो ट्राइवर जैसे कई सेवन सीटर मॉडल पर अपना दबदबा रखने में कायम है।
बता दे कि इस एमपीवी को अब आप कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को सेल किया जाता है। खास बात यह है।कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला जीएसटी काफी कम देना होता है। यानी 28% की बजाय मात्र 14 प्रतिशत ही देना पड़ता है।
Maruti Suzuki Ertiga Specifications
इस मारुति सुजुकी अर्टिगा के स्पेसिफिकेशंस पर चर्चा करें तो इसकी 5 की एमसीबी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103ps और 137nm जनरेट करने में सक्षम मैं इसमें आपको सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51kmpl का माइलेज देता है। वही सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 26.11km/kg है। इसमें पैदल शिफ्टर ऑटो हेडलाइट ऑटो एयर कंडीशन क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Maruti Suzuki Ertiga Features
यदि हम मारुति अर्टिगा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच टच स्क्रीन यूनिट के बजाय 9 इंच टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्ट प्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है। जो वॉइस कमांड और कनेक्ट का टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है कनेक्ट कर फीचर्स में कार की ट्रैकिंग ,टो अवे अलर्ट और ट्रेकिंग, जिओ फेसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल है। इसमें 360 डिग्री सराउंड रिव्यू कैमरा भी दिया गया है।
Maruti Suzuki Ertiga Price
कीमत की बात की जाए तो शोरूम पर अर्टिगा के LXI (O) टीम की शुरुआती कीमत 8.69 लख रुपए हैं। जबकि जीएसटी पर इस कार की कीमत शुरु में 8.69 लाख रुपए से स्टार्ट होती है। इस तरह आर्टिका के बेस वेरिएंट पर 88,374 रुपए का टैक्स बच जाता है। इस कार पर वेरिएंट के हिसाब से टैक्स के करीब 1,07,620 रुपए बचा सकते हैं।
Read More:
भारत में लॉन्च हुआ Jawa 42 Bobber Red Sheen Variant, पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ देखें कीमत !
खुशखबरी जल्द लॉन्च होगा Honda Activa 7G स्कूटर, 60kmpl के साथ जाने कीमत