सनरूफ के साथ आएगा Maruti Dzire Renders 2024, Hyundai की अब उड़ाएगा धज्जिया !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 Maruti Dzire Renders 2024 : भारत में अगले महीने जून में मारुति सुजुकी अब अपनी नई डिजायर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है।  मारुति सुजुकी न्यू डिजायर रेंडर 2024 लीक हुए स्पाई शॉट्स पर आधारित है। ऐसा पहली बार होगा की जब इस डिजायर में सनरूफ की सुविधा मिलेगी।  टेस्टिंग के दौरान इस कार को कई बार देखा गया है। इस बार 2024 में इस कार के डिजाइन में कई बड़े चेंजेस भी देखने को मिल सकते हैं। आइये Maruti Dzire Renders 2024 की सम्पूर्ण डिटेल्स को देखते हैं। 

 Maruti Dzire Renders 2024 Sunroof

 Maruti Dzire Renders 2024 में सनरूफ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक नई  Dzire Renders में अब पहली बार सनरूफ मिलेगा। आजकल के युवा सनरूफ की काफी डिमांड कर रहे हैं। जिस वेरीएंट में सनरूफ को लगाया जाएगा उसकी कीमत भी बढ़ जायेगी।

Maruti Dzire Renders 2024
Maruti Dzire Renders 2024

Maruti Dzire Renders 2024 Engine

Maruti Dzire Renders 2024 के इंजन की बात करें तो यह नया Z12E 1.2L 3-सिलेंडर इंजन के समान 80 bhp और 112 Nm विकसित करेगा, यह 5MT या 5AMT गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। Swift की तुलना में अधिक सुव्यवस्थित बॉडी और कम अशांति के कारण, मारुति सुजुकी नई डिजायर के साथ स्विफ्ट के 25 km / l की तुलना में थोड़ी अधिक ईंधन दक्षता का दावा कर सकती है।

Maruti Dzire Renders 2024 Features

Maruti Dzire Renders के 2024 के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें मारुती सुजुकी स्विफ्ट जैसा ही अंदर की तरफ डैशबोर्ड और फीचर्स लिस्ट मिलनी चाहिए। इसके साथ 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, पुश-बटन स्टार्ट, रियर AC वेंट, क्रूज़ कंट्रोल और अन्य विशेषताएं शामिल की जाएंगी। डिजायर के साथ रियर सेंटर में आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स जोड़े जाएंगे और हमें उम्मीद है कि इसमें फ्रंट आर्मरेस्ट भी मिलेगी।

Maruti Dzire Renders 2024 Rivals

Maruti Dzire Renders 2024 के Rivals की बात करें तो यह कार  Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze से मुकाबला करेगा। 

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadisamachar.com के साथ धन्यवाद !

Latest Posts :

Leave a Comment