Kia Electric SUV EV 3: 31 मिनट के चार्ज में देगी 600 किलोमीटर की रेंज।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kia Electric SUV EV 3: हेलो दोस्तों भारतीय बाजार में किआ कंपनी अपना दबदबा कायम रखने में सफल हो चुकी है। बता दे की किआ कंपनी ने अपने सबसे एडवांस्ड Kia Electric SUV EV 3 को ग्लोबल लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने फीचर्स के अलावा इससे जुड़ी हुई ,अन्य जानकारी भी साजा की है। बता दे कि यह बेस्ट इन क्लास ड्राइविंग रेंज के साथ आती है। और फास्ट चार्जिंग का इसमें सिस्टम सपोर्ट भी मौजूद है।

इससे पहले यह 7 में को कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरें जारी की थी अब दो तस्वीरें शेयर की है। जिसमें इसके बाहरी डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक की झलक देखने को मिली है। चलिए इसके बारे में जानते हैं, विस्तार से।

Kia Electric SUV EV 3 Charging time

इस Kia Electric SUV EV 3 के चार्जिंग समय की बात करें तो इसे चार्ज होने में लगभग 31 मिनट का समय लगता है। फुल चार्ज में यह 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रंगे ऑफर करती है। इसमें एयरो डायनेमिक डिजाइन देखने को मिलता है। इस नए मॉडल में 12.3 इंच का कलेक्टर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5 इंच का एक पैनल भी मिलेगा इसके अलावा इस गाड़ी में 12.3 इंच का इंपॉर्टेंट डिस्प्ले दिया गया है। यानी डेशबोर्ड पूरा डिस्प्ले से भरा होगा।

Kia Electric SUV EV 3
Kia Electric SUV EV 3

Kia Electric SUV EV 3 Degine

यदि हम इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो यह आपको काफी पसंद आने वाली है यह थोड़ी स्कूटी है इसका बोल्ड लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इसका डिजाइन थोड़ा बॉक्सी स्टाइल में है।


टेलगेट के साथ-साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग भी देखने को मिलती है। बाहर का लुक काफी हद तक कंपनी की मौजूदा कोरेंस के जैसा ही है। इसमें आपको एलइडी हैडलाइट्स, एलइडी डीआरएल, रूफ रेल और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। सिंगल पैंट स्कीम के साथ इसमें ड्यूल पेंट स्कीम को भी शामिल किया गया है। इसकी लंबाई 4300mm चौड़ाई 1850mm और हाइट 1560mmहोगी।

Kia Electric SUV EV 3 Battery Capicity

इस इलेक्ट्रिक कर के बैटरी पावर की बात करें तो इसमें 58.3kWh की बैट्री पैक और 81.4kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। भारत में नई Kia Electric SUV EV 3 कब तक लांच की जाएगी इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है।

Read more:

Three Wheeler Electric Bike: भारत में लॉन्च हुई थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक बाइक 100km रेंज के साथ।

120 किलोमीटर रेंज के साथ भौकाल मचाने आई KTM Electric Cycle, कम कीमत में झक्काश फीचर्स के साथ

Leave a Comment