Tata Punch का पंचनामा करने आ रही Kia Clavis SUV, स्टाइलिश लुक के हाईटेक फीचर्स का बवंडर !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kia Clavis SUV : Kia भारत में जल्द ही एक नई SUV को पेश करने जा रही है जो Tata Punch, Hyundai और Mahindra के मुकाबले होगी। पिछले कुछ दिनों से 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUVs की डिमांड काफी बढ़ गयी है। हाल ही में यमुना एक्सप्रेस वे पर Kia Clavis को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Kia Clavis SUV
Kia Clavis SUV

इस साल के अंत तक इस न्यू SUV को लॉन्च किया जा सकता है। Kia की ये कार काफी स्टाइलिश लुक में आएगी। इस कार की डिजाइन बिलकुल नई होगी और फीचर्स भी एडवांस होगा। Kia ने अपने Clavis मॉडल का कोड नाम AY रखा है। आइये आगे हम Kia Clavis SUV में मिलने वाले डिजाइन, इंजन और फीचर्स से सम्बन्धित सभी जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

Read More : Maruti Alto 800 अब नए अवतार में होगी लॉन्च, एडवांस ओर हाईटेक फीचर्स से लैस, तगड़ा इंजन 

Kia Clavis SUV Design

Kia Clavis SUV में मिलने वाले डिजाइन की बात करे तो इस कार की डिजाइन स्कोडा यति की याद दिलाती है और इस कार के पिलर डिजाइन Yeti से काफी मैच करता है। इस SUV में सिल्वर रूफ रेल्स और diamond-cut एलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इस कार में हेडलैंप और DRL के साथ बोल्ड क्लैमशेल बोनट देखने को मिलता है। इस SUV में स्पोर्टी 17-इंच अलॉय व्हील, flush-type डोर हैंडल और फंक्शनल रूफ रेल्स की सुविधा मिलती है। इस कार के रियर साइड में फुल-चौड़ाई वाली LED लाइट बार दि गयी है।

Read More : Maruti की ये गाड़ी कर रही एक तरफा राज, हाईटेक फीचर्स ओर एडवांस सुरक्षा के साथ बेहतरीन पॉवर से भरपूर 

Kia Clavis SUV Powertrain

बात करें Kia Clavis SUV के पॉवरट्रेन की तो इस कार के ICE वैरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दी जा सकती है। यह इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह पावरफुल इंजन 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ होगा।

Read More : Royal Enfield की मार्केट में धज्जिया उड़ाने आ गयी Hero Cruiser 350 , बेहतर माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स की भरमार

अगर बात करें Kia Clavis EV की तो इस कार की रेंज लगभग 350 से 400 km तक होगी। फिन्हाल इस SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है। सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग और ऑल-4-डिस्क ब्रेक के साथ top-spec variant में ADAS की सुविधा मिलने की संभावना है।

Read More : Gurkha की मार्केट में वॉट लगाने आ रही New Mahindra Thar Roxx, तगड़े इंजन के साथ हाईटेक की भरमार

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadisamachar.com के साथ, धन्यवाद !

Read More : सबका दिल चुराने जल्द आ रही Hyundai Alcazar Facelift 2024, पावरफुल इंजन और Sunroof के साथ लग्जरी भयंकर की भरमार

Leave a Comment