65Km के धांसू माइलेज के साथ पेश Honda की ये बाइक, लाजवाब फीचर्स ओर पॉवर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Honda SP 160 : भारतीय बाजार की लाजवाब मोटरसाइकिल में से एक नाम होंडा एसपी 160 है. यह मोटरसाइकिल अपने धांसू माइलेज की वजह से भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और इस बाइक को युवा द्वारा बहुत पसंद ही किया जाता है. इसी के साथ यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है और इसमें कई अलग-अलग प्रकार के रंग दिए गए हैं जो कि इस बाइक को सुपर बनाने में मदद करते हैं. अगर आप भी होंडा एसपी को खरीदने का विचार कर रहे हैं. तो आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.  

Honda SP 160
Honda SP 160

Honda SP 160 Feature 

होंडा एसपी की इस शानदार मोटरसाइकिल की कीमत की तरफ देखा जाए तो इसमें होंडा कंपनी द्वारा बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह और भी ज्यादा बेहतरीन बन जाती है जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,सिंगल टाइप शीट, क्लॉक की सुविधा, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इस बाइक की अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप,  जैसी बहुत सी सुविधा इसमें दी जाती है जो कि आपकी रोजाना दिन चर्या में भी इस्तेमाल होती है.

Honda SP 160 Engine 

इसी के साथ ही होंडा एसपी 160 के इंजन के कार्य को करने के लिए इसमें होंडा कंपनी द्वारा 162 सीसी का फोर स्ट्रोक का SI इंजन इसमें दिया जाता है, इसी के साथ ही यह इंजन 14 एमएम की टॉर्कके साथ 13Ps की मैक्स पावर को यही इंजन जनरेट करके देता है. इसी के साथ ही इसमें 12 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इस बाइक को 65 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देने की क्षमता रखती है

Honda SP 160 Price 

Honda SP 160
Honda SP 160

Honda SP 160 की कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजारमें दो वेरिएंट के साथ में पेश की गई थी.इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,38,873 लाख रुपया हैं इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,43,678 लाख रुपया हैं. 

यह भी पढ़े :

New Gen Kia Carens Facelift 2025 की पहली जासूसी छवि आई सामने,इन बदलावों के साथ होगा लॉन्च

Thar का करने system हैंग, लॉन्च हूई New force Gurkha 5 Door गजब के लूक और पॉवर के साथ 

Most Popular Sports Bikes in India – 2024 कम कीमत मे बेहतरीन पॉवर ओर फीचर्स

Maruti Suzuki Augusta launch Date in India, कमाल के फीचर्स और पॉवर के साथ 

Leave a Comment