Force Moters Trax Cruise: हेलो दोस्तों यदि आप बड़ी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। और सफर करते समय सीट के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।,इसके अलावा कई लोगों का परिवार इतना बड़ा होता है। कि उनके लिए 7 से 8 सीट वाली गाड़ी भी छोटी पड़ जाती है। ऐसे में उनके लिए कहीं भी एक साथ आना-जाना मुश्किल सा हो जाता है। तो इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं। इसी सेगमेंट की एक धांसू कार Force Moters Trax Cruise .मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में आपको 10 से 13 सीट्स का ऑप्शन मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते कि भारत की एक कंपनी एक ऐसी कार बना रही है। जिसमें बड़ी से बड़ी फैमिली को आसानी से एडजस्ट करने की क्षमता रखता हो। यहां हम बात कर रहे हैं। 13 सीटों वाली सबसे बड़ी एमपीवी Force Moters Trax Cruise कार की। तो चलिए जानते हैं। इस कार में क्या कुछ है, खास।
Force Moters Trax Cruise Seating Setup
यदि हम इस Force Moters Trax Cruise कार के सिटिंग सेटअप की बात करें तो इसमें 10 से 13 सीटों का विकल्प मिलता है इसके 13 सीटर वर्जन में फ्रंट लाइन में दो सीट्स (एक ड्राइवर एक पैसेंजर) सेकंड लाइन में तीन लोगों के बैठने के लिए, इसके बाद पीछे की ओर सामने सामने 4 सीटर बैच सीट,जिसमें 8 लोग बैठ सकते हैं। यानी कुल तीनों को मिलाकर इसमें 13 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसमें एक 10 सेट कंफीग्रेशन वाला विकल्प मिलता है। कुल मिलाकर यह एक बड़ी फैमिली के लिए आपके लिए आरामदायक एमपीवी साबित होती है।
Force Moters Trax Cruise Engine Power And Mailage
इस Force Moters Trax Cruise कर में 2596 सीसी का 4 सिलेंडर bs6 डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 3200 आरपीएम पर 66KW का पावर और 1400-2400 आरपीएम पर 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार में 5 की स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है। यह एमपी में पूरी तरह फुल होने के बाद भी दमदार पावर और पिकअप देती है। इसके साथ ही माइलेज की बात कर तो इस क्रूज़र कार में 17,kmpl कम माइलेज मिलता है। इसमें 15 इंच की एलॉय व्हील भी मौजूद है।
Force Moters Trax Cruise Features
यदि हम फीचर्स पर चर्चा करें तो, इसमें आपको एप्पल और एंड्राइड ऑटो कार प्ले, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुएल टोन डैशबोर्ड और बैग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Force Moters Trax Cruise Price
बता देगी फोर्स मोटर भारतीय बाजार में Force Moters Trax Cruise को 13.83 लाख रुपए एक शोरूम की शुरुआती कीमत पर बेच रही है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 15.3 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है। इस कीमत पर बाजार में 5 सीटर एसयूवी आ रही है। जबकि Force Moters Trax Cruise 13 सीटों के साथ बड़ी फैमिली के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
Read More:-
Thar का करने system हैंग, लॉन्च हूई New force Gurkha 5 Door गजब के लूक और पॉवर के साथ
Force Gurkha 5 Door करने Thar का खेल खत्म, नई फीचर्स और पॉवर के साथ हुई लॉन्च
Tata का खेल खत्म, Mahindra के इस गाड़ी के जीता सबका दिल, हो रही ताबड़तोड़ बुकिंग
Mahindra XUV700 Blaze Edition अब नए अवतार में हुई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ