Force Gurkha 5 Door करने Thar का खेल खत्म, नई फीचर्स और पॉवर के साथ हुई लॉन्च 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Force Gurkha 5 Door Price in India and Booking: फोर्स मोटर्स ने इतने समय बाद अपनी फोर्स गुरखा को पांच डोर संस्करण के साथ भारतीय बाजार में अनावरण कर दिया है। फोर्स गुरखा 5 डोर का पिछले कई वर्षों से लगातार परीक्षण किया जा रहा है, और अब इसे अंततः कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में अनावरण किया गया है। फोर्स गुरखा 5 डोर को मई 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाने वाला है। 

नई पांच डोर फोर्स गोरख में कई कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ बेहतरीन रिफाइन इंजन और कुछ नई सुविधाओं की भी पेशकश की गई है। इसके अलावा इसमें कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं, इसके बारे में आगे संपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके साथ ही फोर्स मोटर ने अपने तीन डोर संस्करण गोरखा को भी अपडेट किया है। 

Force Gurkha 5 Door
Force Gurkha 5 Door

Force Gurkha 5 Door Booking in India 

फोर्स मोटर ने अनावरण के साथ ही इसकी बुकिंग भी भारतीय बाजार में शुरू कर दी है। आप इसकी बुकिंग ₹25000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। आप बुकिंग के लिए फोर्स मोटर्स की ऑफिशल वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी फोर्स डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। 

Force Gurkha 5 Door Design 

पांच डोर फोर्स गुरखा में कई छोटे-छोटे कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। हालांकि यह सामने के तरफ से वर्तमान तीन डोर फोर्स गुरखा के समान ही देखने को मिलता है। इसमें सामने की तरफ तीन डोर गोरखा के जैसे ही ग्रिल, बोनट और बंपर का डिजाइन दिया गया है, इसके साथ ही एयर स्नोरकल के साथ एक बॉक्सी लुक मिलता है। इसे गोलाकार एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल सेटअप तीन डोर गोरख के समान ही मिलता है। 

Force Gurkha 5 Door
Force Gurkha 5 Door

साइड प्रोफाइल में इसे व्हील आर्च, क्लैड्डिंग और साइड स्टेप दिया गया है। साइट प्रोफाइल में भी कोई भी परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। हालांकि 5 डोर फोर्स गुरखा और तीन डोर्स गोरख को अब एक नए 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ संचालित किया जाने वाला है। 

पीछे की तरफ भी इसमें कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। यह तीन डोर फोर्स गुरखा के ही समान टेल लाईट, बंपर, ओर रीयर माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ आता है। हम कह सकते हैं की यह 3 डोर फोर्स गुरखा का एक 5 डोर संस्करण हैं, जिसमें कोई डिज़ाइन परिवर्तन नहीं किया गया है। 

Cabin and features 

अंदर की तरफ केविन भी वर्तमान फोर्स गुरखा के ही सामान मिलता है। इसमें तीन डोर फोर्स गुरखा के ही समान सेंट्रल कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, AC इवेंट और स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बस परिवर्तन के नाम पर एक नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक बड़ी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 

Force Gurkha 5 Door
cabin

अंदर की तरफ केबिन में वही पुरानी सीट डिजाइन के साथ 5 सीट लेआउट का विकल्प मिलता है। खास दूसरी पंक्ति के लिए आर्म्रेस्ट के साथ कपहोल्डर मिलने वाला है। लेकिन इसकी तीसरी पंक्ति में अब दो कैप्टन सीट मिलती है, जिससे यह एक 7 सीटर ऑफ रोडिंग सव बन जाती है। और तीसरी पंक्ति में जाने के लिए आपके पीछे की तरफ से प्रवेश करना होता है।

सुविधाओं में इसे वार्ड एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ अब संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैन्युअल क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVM मिलता है। 

Force Gurkha 5 Door
features

सुरक्षा में इसे सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, टायर प्रेसर मोनेट्रिंग सिस्टम दिया गया है। 

Engine Specifications 

बोनट के नीचे इसके इंजन विकल्प में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है, हालांकि इसके इंजन को अब एक नई अपडेट के साथ संचालित किया जा रहा है। 2.6 लीटर डीजल इंजन जो की अब और अधिक शक्ति जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 140 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। फोर्स गुरखा एक पूर्ण रूप से ऑफ रोडिंग हैं। ओर इसी के लिए इसमें मैनुअल आगे ओर पीछे डिफरनेशियल लॉकिंग सिस्टम मिलता हैं। 

इसके अलावा नए बदलाव में इसे अब एक इलेक्ट्रोनिक शिफ्ट ऑफ दि फ्लाइंग फंशन दिया गया है, जो की टू व्हील ड्राइव (2WD) से रीयर व्हील ड्राइव (RWD) ओर 4लो (ख़ास ऑफ रोडिंग के लिए) आसानी से शिफ्ट करने की अनुमति देता हैं।

Force Gurkha 5 Door Price in India 

Force Gurkha 5 door की कीमत भारतीय बाजार में 16 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। ओर इसे मई की शुरुआत में लॉन्च किया जाने वाला है। 

Force Gurkha 5 Door Rivals 

लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला upcoming Mahindra Thar 5 Door ओर Maruti Suzuki Jimny के साथ होने वाला है। 

Leave a Comment