CF Moto 450 MT Bike: भारतीय बाजार में इन दिनों स्पोर्ट्स बाइक और स्क्रैपर बाइक काफी ज्यादा बवाल मचा रही है। टू व्हीलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक्स को टक्कर देने के लिए इसी बीच शानदार अपकमिंग CF Moto 450 MT Bike पेश होने वाली है। बता दे, कि इस मॉडल को कंपनी EMICA के दौरान पेश कर चुकी है। साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक का प्रोडक्शन 2024 की पहली तिमाही से किया जा सकता है।
यह शानदार CF Moto 450 MT Bike शेयरिंग स्टाइल वाली मोटरसाइकिल हो सकती है। जो बेहद अट्रैक्टिव लुक के साथ सामने आएगी। बता दे कि इस बाइक में आपको बेहद दमदार और अट्रैक्टिव लुक देखने को मिलेगा। साथ ही यह बाइक प्रीमियम डिजाइन के साथ लांच होगी। इस बाइक में हाई माउंटेड हाफ फैयरिंग फंक्शन के साथ स्पेशल एडवेंचर लुक भी मिलेगा। यदि आप भी अपने लिए ऐसे ही किसी बाइक की तलाश कर रहे हैं , तो इसकी संपूर्ण जानकारी हमने आपको नीचे लेख में दी है तो बने रहिए हमारी इस पोस्ट के साथ।
CF Moto 450 MT Bike Features
इस बाइक के प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको दोनों साइड एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिल रहा है। फ्रंट में KYB फोर्क और रियर मोनोशोक सस्पेशन दिया जा रहा है। ब्रेकिंग सिस्टम में बोश सूटेबल एबीएस के साथ दोनों साइड डिस्क ब्रेक और ट्रेक्शन कंट्रोल भी मिल रहा है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस बाइक में टीएफटी डेश 21 इंच फ्रंट और 18 इंच रियर स्पोक व्हील के साथ एलइडी लाइटिंग भी मिल रही है। यह खास पिक्चर इस बाइक को और भी ज्यादा लोगों को लुभा रही है।
CF Moto 450 MT Bike Degine
इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो बता दे, कि यह बाइक ट्यूबलर फ्रेम पर बेस्ड होगी जो, हाई माउंटेड हाफ फेयरिंग के साथ स्पेशल एडवेंचर मोटरसाइकिल का लुक देगी। इसका वर्टिकल स्कॉयर्ड हेडलाइट इस बाइक के लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देती है। इसमें आपको सिंगल पीस सेट और स्टेट राइटिंग की पोजीशन मिलती है। इसका ग्राफिक्स इस बाइक को बेहद शानदार लुक देता है।
CF Moto 450 MT Bike Engine Power
यदि हम इस बाइक के इंजन की बात करें तो लुक के साथ-साथ इसका पावरफुल इंजन भी दमदार है। इसमें आपको 450 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिल रहा है, जो की 450nk और 450ss मोटर पर बेस्ड होगा। इस बाइक में 49बीएचपी पावर के बजाय 450 सीसी इंजन के साथ 43 बीएचपी पावर जेनरेट करने के लिए सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स मिल रहा है। लेकिन इसमें आपको क्विक शिफ्ट फैसिलिटी नहीं मिलेगी।
CF Moto 450 MT Bike Price And Launch Date
इस बाइक के लांच होने की बात करें, तो यह एडवेंचर बाइक 2024 साल की पहली तिमाही में प्रोटेक्शन वर्क के साथ शुरू होती है। जो ग्लोबल मार्केट में लांच होने के लिए पेश होगी। भारतीय बाजार में इस बाइक को कब तक पेश किया जाएगा। इस बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि जल्दी यह बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है। कीमत की बात करें तो अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।
Read more:
इंतजार होगा खत्म, New Kia Carnival जल्द होगी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ पॉवर
गरीबों का सपना करने पूरा जल्द आएगी New Tata Neno EV Car, मिलेगा कमाल की रेंज ओर फीचर्स