New MG Windsor EV : एमजी मोटर अपनी एक नई कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम MG Windsor EV है। यह एक इलेक्ट्रिक कार होगी। यह कार एक क्रॉसओवर-स्टाइल MPV है।
इंडोनेशिया में इस कार को Wuling Cloud EV के नाम से जाना जाता है। यह कार Comet और ZS EV के बाद भारत में MG का Third इलेक्ट्रिक वाहन होगा। New MG Windsor EV मूल रूप से Wuling Cloud EV का रिब्रांडेड वैरिएंट है। आइये इस आर्टिकल में New MG Windsor EV की इंजन, फीचर्स, कीमत और इससे सम्बन्धित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।
Read More : Tata Punch का पंचनामा करने आ रही Kia Clavis SUV, स्टाइलिश लुक के हाईटेक फीचर्स का बवंडर !
New MG Windsor EV Design
New MG Windsor EV का डिजाइन सिम्पल है और इसकी वजह से इसके अंदर काफी जगह है। इस कार में एक बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन है। इससे इसमें कई सारे बटम की जरूरत नहीं पड़ती। विदेशों में MG Windsor EV कार में आगे की सीटें को पूरी तरह से पीछे की तरफ लेटाई जा सकती हैं, जिसे सोफा मोड कहते हैं। इसके साथ ही इस कार में बड़ा sunroof और 360 डिग्री कैमरा वाला एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया होगा।
Read More : Maruti Alto 800 अब नए अवतार में होगी लॉन्च, एडवांस ओर हाईटेक फीचर्स से लैस, तगड़ा इंजन
New MG Windsor EV Battery Option and Range
विदेशों में MG Windsor EV कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन है, जिसमें एक एक 37.9kWh पैक है जो 360 km की रेंज देता है और दूसरा वाला 50.6kWh पैक है, यह 460 km तक की रेंज प्रदान करता है।
Read More : Maruti की ये गाड़ी कर रही एक तरफा राज, हाईटेक फीचर्स ओर एडवांस सुरक्षा के साथ बेहतरीन पॉवर से भरपूर
New MG Windsor EV Features and Safety
New MG Windsor EV में 15.6 इंच का फ्री फ्लोटिंग टाइप इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का digital ड्राइवर डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, रियर वेंट के साथ automatic क्लाइमेट control और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में 6 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 degree camera जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
New MG Windsor EV Price
New MG Windsor EV की कीमत की बात करें तो करीब 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी जा सकती है। New MG Windsor EV को Tata Nexon EV और Mahindra XUV 400 EV से अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकता है।
Read More : Gurkha की मार्केट में वॉट लगाने आ रही New Mahindra Thar Roxx, तगड़े इंजन के साथ हाईटेक की भरमार
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadisamachar.com के साथ, धन्यवाद !