सबका दिल चुराने जल्द आ रही Hyundai Alcazar Facelift 2024, पावरफुल इंजन और Sunroof के साथ लग्जरी भयंकर की भरमार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hyundai Alcazar Facelift 2024 : ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियां लगातार कई नई कारें पेश कर रही हैं। वैसे तो भारतीय ऑटो मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन आने वाले कुछ महीनों में भारत में कई कारें लांच होने वाली हैं।

Hyundai Alcazar Facelift 2024
Hyundai Alcazar Facelift 2024

इनमें Tata Curvv, Mahindra Thar 5-Door समेत Hyundai Alcazar Facelift उपलब्ध हैं। ऐसे में Hyundai अपनी नई Alcazar Facelift कार लॉन्च करने वाली है। इस SUV कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस SUV में दमदार इंजन और फीचर्स भी जबरदस्त दिये गए हैं। आइये इस कॉन्टेंट में Hyundai Alcazar Facelift 2024 मिलने वाले डिजाइन, फीचर्स और इसकी सभी जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

Read More : 26km के जबरदस्त माइलेज के साथ अपना बनाए Maruti Brezza को, दमदार फिचर्स के साथ कीमत है इतनी

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Design

Hyundai Alcazar Facelift 2024 में मिलने वाले डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन नई क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह होगा। इस कार में अपडेटेड डिजाइन वाली गई ग्रिल, नए LED headlamps, LED DRL, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, डुअल-टोन अलॉय व्हील और नया टेलगेट दिया जा सकता है। इस कार की डिजाइन काफी आकर्षक होगी।

Read More : Bajaj Chetak को खरीदना हुआ आसान मात्र 10 हजार में ले जाय घर, जाने इसका लाजवाब फीचर और कीमत 

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Powerfull Engine

Hyundai Alcazar Facelift 2024 के इंजन की बात करें तो इस कार की काफी दमदार होगी लेकिन इसमें वही पुरानी वाली कार की इंजन होगी जो मौजूदा Hyundai Alcazar में है। यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर automatic और 7-स्पीड DCT यूनिट से लैस होगा। रिपोर्ट के मुताबिक फेसलिफ्ट वर्जन में भी यही इंजन मिलेगा।

Read More : लाड़लो के दिलो पर राज कर रही MG Hector, अब इसको देख भूल जाओगे क्रेटा का नाम, सनरूफ के साथ लग्जरी फीचर का मजा

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Features

Hyundai Alcazar Facelift 2024 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इन कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, ADAS, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिली एडस्टेबल ड्राइवर सीट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक sunroof, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा Hyundai Alcazar Facelift सेफ्टी के मोर्चे पर भी काफी strong होगी।

Read More : दिलो की धड़कन बढ़ा देगी 2024 New Tata Sumo, लाजवाब लुक के साथ फीचर्स भी है खतरनाक

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Price and Launch

Hyundai Alcazar Facelift 2024 में मिलने वाले कीमत की बात करें तो इस SUV कार को 17.00 लाख 22.00 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच पेश किया जा सकता है। Hyundai Alcazar Facelift 2024 में मिलने वाले कीमत की बात करें तो इस SUV कार को 17.00 लाख 22.00 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai Alcazar Facelift को सितंबर माह में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय मार्केट में MG Hector Plus, Mahindra XUV700, Tata Safari, Kia Carens जैसी SUV से होगा। नई Alcazar प्रीमियम features के साथ आएगी।

Hyundai Alcazar Facelift 2024
Hyundai Alcazar Facelift 2024

Read More : Maruri को दिन में तारे दिखाने आ रही है कंटाप माइलेज के साथ Tata Nexon CNG, लग्जरी फीचर्स और माइलेज से मचाएगी बवाल 

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadisamachar.com के साथ, धन्यवाद !

Read More : Tata की छक्के छुड़ाने आ गई 28 के माइलेज के साथ Hyundai की ये धांसू कार, लग्जरी फीचर्स से उतार रही है मारुति की इज्जत

Leave a Comment